
इस संबंध में शिक्षिका यशोदा ने दूरभाष में जानकारी देते बताया है कि पंचकूला हरियाणा में 7 से 11 फरवरी तक आयोजित पांच दिवसीय आल इंडिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में उन्होंने हाई जम्प, ट्रिपल जम्प व 80 मीटर हर्डल में स्वर्ण पदक हासिल किए हैं ओर उन्हें महिला वर्ग की चैम्पियनशिप से नवाजा गया है.
उन्होंने बताया समारोह के मुख्य अतिथि खेल मंत्री संदीप सिंह थे तथा प्रतियोगिता में देश के अनेक प्रांतों से आए लगभग तीन हजार खिलाड़ियों द्वारा हिस्सा लिया गया. अब वह सिंगापुर मे मई माह में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी. साथ ही बताया कि अपने स्कूल के बच्चों को प्रेरित करने के लिये उन्होंने बीस साल बाद खेलना शुरु किया है और उनकी इस जीत से विद्यार्थियों मे काफी खुशी का माहौल बना है.