टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन को अलाभकारी बताने पर भड़के लोग

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern

पिथौरागढ़। टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन को खारिज किये जाने और इसे अलाभकारी बताए जाने की कड़ी निंदा करते हुए बृहस्पतिवार को सीमान्त यूथ मोर्चा कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। युवाओं ने इसे सीमा के प्रहरियों के साथ अन्याय करार दिया।

https://uttranews.com/bageshwar-tanakpur-raily-line-par-shanshay-ke-badal/


सीयूमो के अध्यक्ष सुशील खत्री के नेतृत्व में सिमलगैर बाजार में एकत्रित हुए और रेलमंत्री पीयूष गोयल के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान खत्री ने कहा कि सीमान्त क्षेत्र के लोगों को सरकार लाभ-हानि के नजरिये से देख रही है और डिजीटल इंडिया का नारा देने वाली सरकार मनमानी कर रही है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र की अनदेखी और यहां के लोगों के दुख दर्द को व्यापार के रूप में देखना अमानवीयता है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन में सुरेश जोशी, कैलाश कठायत, शंकर राम, विनय भाटिया, राहुल खत्री, लक्ष्मण बिष्ट, संदीप, चंद्रप्रकाश, धु्रव धामी, जितेंद्र कुमार, हरीश, मनोज, बृजेश पंत और मोहन सिंह धामी शामिल थे।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1