भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्म प्रसंग ने मोहा मन,भर आयीं आखें

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

वीडियो

new-modern

अल्मोड़ा। हवालबाग ब्लॉक के मेहला गांव में इन दिनो श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ की धूम मची हुई है.कड़ाके की ठंड के बावजूद भक्तगण पूरे उत्साह के सा​थ कथा श्रवण करने पहुंच रहे हैं.
कथा के पांचवे दिन कथा व्यास मोहन चन्द्र पाठक ने श्रीकृष्ण जन्म प्रसंग को मार्मिक और भावुक अंदाज में प्रस्तुत किया जिससे सभी श्रोताओं की आंखे भर आई.


खराब मौसम, विकट परिस्थिति और नवजात की सुरक्षा की चिंता के बीच एक पिता द्वारा लिए गए निर्णय को कथा के माध्यम के साथ ही सजीव झांकी के रूप में प्रस्तुत किया जिससे देखने वालों की आंखे भर आई और पूरा पंडाल जय कन्हैया लाल की जयकारों से गूंज उठा.

कथा के मुख्य यजमान दीप चन्द्र जोशी ने बताया कि गुरूवार 9 जनवरी को पूर्णाहुति और भंडारे के साथ कथा का समापन होगा.उन्होंने क्षेत्रवासियों से अधिकाधिक संख्या में कथा श्रवण का लाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है.