बड़ी खबर : तो कालाढूंगी से नैनीताल तक लगेगा रोपवे

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

कालाढ़ूगी से शाकिर हुसैन की रिपोर्ट

कालाढूंगी। कालाढूंगी से नैनीताल को अब रोपवे सुविधा भी शुरू होने जा रही है। यह रोपवे सीबीआरई साउथ कम्पनी के सहयोग से लगाया जा रहा है। गुरुवार को प्रदेश के पर्यटन सचिव दलीप जावलकर ने कालाढूंगी पहुंचकर रोपवे के लिए भूमि चयनित करने के लिये दो स्थानों पर निरीक्षण किया। इस मौके पर सीबीआरई कम्पनी के प्रतिनिधि,कुमाऊं मंडल विकास निगम, राजस्व विभाग तथा वन विभाग और नगर निकाय के अधिकारी भी मौजूद रहे।

roapeway ke liye kaladhingi me bhoomi ka kiya nirkshan

पर्यटन सचिव जावलकर ने बताया कि नैनीताल में ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए अब नैनीताल के दोनों रास्तों में रोपवे की सुविधा की जा रही है। उन्होने लिए कालाढूंगी हल्द्वानी मार्ग में हुड़किया चौड़ जंगल एवं नैनीताल मार्ग में वन विभाग का जड़ी बूटी केंद्र इन दो जगहों का निरीक्षण किया। इस सुविधा के होने से अब पर्यटक कालाढूंगी से लिफ्ट के जरिये नैनीताल जा सा सकेगे। सकेगा। इसमे एडवेंचर के साथ ही बहुत कम समय मे नैनीताल पहुचा जा सकेगा। निरीक्षण के दौरान श्री जावलकर के साथ कुमाऊं मंडल विकास निगम के एमडी धीराज सिंह गर्ब्याल, जीएम त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, प्रशांत सहित सीबीआरई कम्पनी के आरोहन मेडिरत्ता व रणवीर सिंह मिनहास, कालाढूंगी रेंज अधिकारी अमित ग्वासाकोटी, हल्का पटवारी गिरीश तिवारी, नगर पंचयात वरिष्ठ लिपिक गीता चौधरी, लिपिक भूपाल बोरा, इमरान खान, सहकारी समिति अध्यक्ष शेखर जोशी, जनसेवा कमेटी अध्यक्ष जाहिद हबीबी आदि उपस्थित रहे।