वाह: ऐसे करें घर बैठे डिग्री प्रमाणपत्र हेतु आवेदन, कुमाऊं विश्वविद्यालय की अच्छी पहल

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

उत्तराखंड के अनेक जिलों यथा- नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत आदि में फैले सबसे बड़े विश्वविद्यालय कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने छात्रों के लिए एक अच्छी शुरुआत की है। विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में स्नातक, स्नातकोत्तर तथा पीएचडी की पढ़ाई पूरी कर चुके छात्र अब घर बैठे प्रमाणपत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आपको कुछ आवश्यक जानकारी प्रविष्ट करनी होगी जिसकी जांच करने के बाद आपको प्रमाणपत्र विश्वविद्यालय द्वारा भेज दिया जाएगा।

new-modern

click here to apply

बताते चलें कि अभी तक छात्रों को डिग्री प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए नैनीताल स्थित विश्वविद्यालय के मुख्यालय आना पड़ता था जिसमें उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। विश्वविद्यालय की इस पहल से अब छात्रों के धन और समय की बचत होगी।