Home » latest » almora trade board election the support of the presidential candidate manoj started growing in the convoy of supporters in every corner of the market
अल्मोड़ा। आगामी नगर व्यापार मंडल चुनाव अध्यक्ष प्रत्याशी मनोज सिंह पवार ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। अपने समर्थकों के साथ उन्होंने करबला दुगालखोला ताम्र नगरी पुलिस लाइन बाड़ी बगीचा राजपुरा धारानौला मकड़ी फल सीमा में जाकर सभी व्यापारियों से आशीर्वाद लिया, व आगामी नगर व्यापार मंडल चुनाव में चुनाव चिन्ह किताब पर मोहर लगाकर उन्हें विजय प्रत्याशी बनाने के लिए समर्थन मांगा |
पंवार ने कहा है कि सभी व्यापारियों ने उत्साह दिखाते हुए उन्हें पूर्ण समर्थन देने की बात कही है। बकौल मनोज लोग खुल अपने दुकानों से उनके प्रचार में आ रहे हैं और समर्थकों की पूरी टीम विभिन्न स्थानों पर प्रचार कर रही है।
मनोज सिंह पवार ने सभी व्यापारियों का समर्थन करने के लिए वह उनके पक्ष में वोट करने के लिए अस्वस्थ किए जाने पर सभी व्यापारियों का आभार प्रकट किया और विश्वास दिलाया कि वह आगे भी व्यापारियों की उम्मीदों पर खरे उतरने की पूरी कोशिश करेंगे और व्यापारियों की हर समस्या का समाधान करने के लिए उनके साथ हमेशा तत्पर खड़े रहेंगे|
प्रचार के दौरान उनके साथ ललित साह, देवेंद्र कनवाल, कैलाश मेहरा, ललित सिंह कार्की, कुंदन खमपा, नूतन गुरुरानी, संजू बिष्ट, मन्नू बिष्ट, सुधांशु साह,नंदन आर्य, दीवान सिंह ढेला, मनोज जोशी,ललित कनवाल, गोविंद अधिकारी, गिरिराज साह, अंकित पांडे, सुनील बिष्ट, अभिनव जगाती, दीपक तिवारी, संजय बिष्ट, चंदन लटवाल, चंदन रावत, मोहित चौधरी ,सोनू वर्मा ,दीपक शाह, रोहित वर्मा,सूरज वाणी, व्यापारी थे|