25 नवंबर से होगा ‘खेल महाकुंभ’ का आगाज, एडीएम ने संबंधित विभागों व आयोजन समिति को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Newsdesk Uttranews
4 Min Read

अल्मोड़ा। ग्रामीण स्तर में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से 25 नवंबर से शुरू होने वाले खेल महाकुम्भ-2019 के संबंध में अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल ने आज कलक्ट्रेट में संबंधित ​अधिकारियों के साथ बैठक की। न्याय पंचायत, ब्लाॅक, जिला तथा अन्त में राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए सम्बन्धित विभाग व आयोजन समिति के सदस्य को आवश्यक तैयारिया समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि खेल महाकुम्भ हेतु पंजीकरण न्याय पंचायत स्तर पर समस्त ग्राम पंचायतों, ग्राम प्रधान, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, सम्बन्धित विद्यालय, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास कार्यालय, उप जिलाधिकारी कार्यालय, जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय व मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में किये जायेंगे। उन्होंने युवा कल्याण अधिकारी को यथाशीघ्र फार्म उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि खेल महाकुम्भ विभिन्न वर्गों में आयोजित किया जायेगा जिसमें अण्डर-12, 14, 17, 21 व 21-25 महिला वर्ग की भी प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जायेगी। खेल महाकुम्भ में दिव्यांगजनों के खेल भी आयोजित किये जायेंगे जो केवल राज्य स्तर पर होंगे।

खेल महाकुम्भ में कबडडी, एथलेटिक्स, खो-खो, बालीबाल, बैडमिन्टन, हाॅकी, फुटबाल, टेबल टेनिस, ताइकाण्डों, बाक्सिंग, जूडो आदि प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं का व्यापक प्रचार-प्रसार रैली व प्रार्थना सभाओं के माध्यम से किया जाय।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष खेल के रूप में चयनित 100 मी0 दौड़़ के प्रथम 10 विजेताओं (बालक-बालिका वर्ग) में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप कार व अन्य 09 खिलाड़ियों को बाईक व स्कूटी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि खेल महाकुम्भ-2019 में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिया जायगा ताकि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ सके। उन्होंने कहा कि खेल महाकुम्भ अवधि के दौरान सभी खिलाड़ियों को रहने, खाने, फस्ट-एड आदि की उचित व्यवस्था सम्बन्धित विभााग अपने स्तर से सुनिश्चित कर लें ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

बैठक में पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी शिव सिंह, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका श्याम सुन्दर प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश पुरोहित, सहायक पंचायत राज अधिकारी नारायण सिंह बृजवाल, जिला खेल समन्वयक नवीन लाल वर्मा, प्रशिक्षक दीपक साही, मनोज मासीवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

प्रिय पाठकों….
उत्तरा न्यूज के फेसबुक पेज की तकनीकी दिक्कत दूर कर दी गई है। आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। इसके लिए अपने फेसबुक एकाउंट से उत्तरा न्यूज(हिंदी में लोगो सहित) टाइप कर सर्च करें और इस पेज को लाइक करें। आपसे अनुरोध है कि अपने अन्य मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें।
Click here to Like our Facebook Page

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें।
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….

इसे भी पढ़े