अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर के सिविल तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 8 छात्रों का चयन

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

टनकपुर सहयोगी। डॉ0 ऐ0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर के सिविल तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग चतुर्थ वर्ष के छात्र- छात्राओं के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। वोन इंडिया सर्विसेज प्रा0 लि0 तथा पी0 जी0 एलेक्टरोप्लास्ट लिमिटेड कंपनी ने पूल कैंपस प्लेसमेंट के दौरान सिविल इंजीनियरिंग से 04 विद्यार्थियों क्रमशः निगम मलिक, अंकित कुमार, तृप्ति शुक्ला, प्रगति शुक्ला तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग से भी 04 छात्रों क्रमशःमोहित सिंह सामंत, प्रतीक मुरारी, नरेंद्र सिंह मेहरा, तुषार बिष्ट का चयन अपनी संस्था के लिए किया। चयनित विद्यार्थी सर्वे इंजीनियर तथा प्रोडक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यभार संभालेंगे। कैंपस सेलेक्शन के लिए विद्यार्थियों का टेक्निकल तथा एच0आर0 साक्षात्कार लिया गया। चयनित विद्यार्थियों को संस्थान के निदेशक डॉ0 अमित अग्रवाल जी ने बधाई दी और आने वाले भविष्य में ईमानदारी तथा धैर्य से कार्य करने की सलाह दी। पी0 जी0 एलेक्टरोप्लास्ट लिमिटेड कंपनी के एच0 आर0 तनुज गुप्ता, रुचि सिंह जी और वोन इंडिया सर्विसेज प्रा0 लि0 के एच0आर0 पूषण मिश्रा तथा प्लेसमेंट सेल के संयोजक अलप महर ने छात्र- छात्राओं को ऑफर लेटर प्रदान किये तथा शुभाशीष दिया।

new-modern