उत्तरा न्यूज विशेष: शाम 5 बजे तक की बड़ी खबरें— एक नजर में

Newsdesk Uttranews
4 Min Read

उत्तरा न्यूज डेस्क 6 नवंबर 2019

new-modern

1— तीस हजारी मामलाः दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की
2— प्रदूषण पर फूटा सुप्रीम कोर्ट का गुस्सा, अधिकारियों को तुरंत बर्खास्त करने की चेतावनी दी
3— पंचकूला हिंसाः हरियाणा पुलिस को बड़ा झटका, हनीप्रीत को मिल गई जमानत, आज ही होगी रिहाई
5— जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में भीषण सड़क हादसा, कार सवार पांच लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
6— प्याज का तड़का होगा महंगा, 120 रुपये किलो तक पहुंच सकते हैं दाम
चार माह में पांच से छह गुना तक हुइ बढ़ोत्तरी
7— दिल्ली पुलिस के समर्थन में उतरी पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी, कमिश्नर अमूल्य पटनायक को दी नसीहत
कहा, अगर पुलिसकर्मी ईमानदारी से डयूटी कर रहा है तो उसे उच्चाधिकारियों से समर्थन मिलना चाहिए
8— उत्तराखंड: संपत्ति का ब्योरा न देने वाले 85 पीसीएस अफसरों को नोटिस, कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने एक हफ्ते में संपत्ति का ब्योरा देने के दिए निर्देश
9— नैनीताल: रामनगर हाईवे पर रोडवेज बस और बाइक की टक्कर, युवक की मौके पर दर्दनाक मौत
10—इगास के बहाने हरीश रावत ने ​सीएम पर कसा तंज: कहा, रैबार के तरीके से एक और मखौल न बने, इगास पर्व पर अवकाश का भी किया अनुरोध
11— अल्मोड़ा सर्किट हाउस में 20 मिनट तक चली भाजपा के दो मंत्रियों और पूर्व जिपं अध्यक्ष के बीच वार्ता, भाजपा खेमा खुश तो मोहन दा ने नहीं खोले पत्ते
12— अल्मोड़ा में बड़ा राजनीतिक उटलफेर, मंत्री धन सिंह रावत व रेखा आर्या के साथ मुलाकात को पहुंचे पूर्व जिपं अध्यक्ष मोहन सिंह महरा
13— अल्मोड़ा— एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग एवं विकलांग छात्रवृत्ति योजना के लिए आनलाइन आवेदन शुरू, 4 से 20 नवंबर तक होंगे आवेदन
14— अल्मोड़ा—हल्द्वानी हाईवे में लोधिया के पास भवन निर्माण सामग्री से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, बाल—बाल बचे चालक—परिचालक
15— उत्तराखंड कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज,पीसीसी अध्यक्ष के अलावा विस में नेता प्रतिप्रक्ष भी बदलने की चर्चा
16— अल्मोड़ा: आर्थिक घाटे के चलते बीएसएनएल अपने 15 टेलीफोन केन्द्र और करेगा बंद, अब तक बंद हो चुके हैं 11 टेलीफोन केन्द्र
17— अल्मोड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए लगातार बदल रहे हैं समीकरण अपने साथ मौजूद सदस्यों पर कोई दल भी नहीं कर पा रहा है विश्वास
18— उत्तराखंड पंचायत चुनाव: भीमताल ब्लाक में पहली बार भाजपा ने ब्लाक प्रमुख की सीट पर कब्जा किया, भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल
19— गोपेश्वर—पोखरी में गैरपुल के पास हुआ सड़क हादसा
एक की मौत, एक की हालत गंभीर
20— मतदान संपन्न होने के बाद ब्लाक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख व कनिष्ठ प्रमुखों के चुनाव परिणाम आने शुरू, सल्ट से पूर्व विधायक सल्ट रणजीत सिंह रावत के पुत्र विक्रम रावत बने ब्लाक प्रमुख, चौखुटिया से किरन बिष्ट ​के सर सजा ब्लाक प्रमुख का ताज

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….