ग्राम सरकार के गठन की कवायद, सोमवार को होगी मतगणना, मतगणना केन्द्र में मोबाइल ले जाने पर लगा प्रतिबंध,पूरा केन्द्र होगा सीसीटीवी कैमरों की निगाह में

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
matgarna

new-modern

उत्तरा न्यूज डेस्क— त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए जनप्रतिनिधियों का चयन की स्थिति सोमवार को मतगणना के बाद साफ हो जाएगी। प्रशासन ने हर विकासखंड में संबंधित ब्लॉक की मतगणना की तैयारी कर ली है। ग्राम पंचायतवार मतों की गणना होगी। यानि पहला रिजल्ट पंचायत सदस्यों और उसके बाद ग्राम प्रधानों का आयेगा। मतगणना केन्द्र में मोबाईल ले जाने की मनाही है। इसलिए कोई भी एजेंट या कार्मिक वहां मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं कर सकता हे। गणना केन्द्र की बैरीकेटिंग कर दी गई है। अंदर भी ​कार्मिक लोहे की जालीदार बैरीकेटिंग से घिरे रहेंगे।

हवालबाग के खंड विकास अधिकारी पंकज कांडपाल ने बताया कि मतगणना केंद्र हवालबाग का समुचित अनुश्रवण किया जा चुका है एसडीएम सीमा विश्वकर्मा और आरओ श्रीकेष कन्यालय बारीकी से निरीक्षण कर चुके हैं। बताया कि मतगणना के दौरान जिलाधिकारी अल्मोड़ा नितिन सिंह भदोरिया भी मतगणना केंद्र का निरीक्षण करेंगे। बेरीकेटिंग एवं सुरक्षा पूर्णता चाक-चौबंद है कम से कम 100 मीटर की दूरी की परिधि में पूरे मतगणना केंद्र को वेरी कटिंग से सुरक्षित किया जा चुका है कल मतगणना पूरी चौकशी के साथ संपन्न होगी के लिए मतगणना कक्ष में तथा इस स्ट्रांग रूम में पूर्व से ही सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतगणना संपन्न होगी।

https://uttranews.com/2019/10/20/painful-a-woman-attacked-by-a-bear-on-the-field-cutting-fodder-death/
https://uttranews.com/2019/10/20/congratulations-egypt-internationals-mix-doubles-title-to-kuhu-and-dhruv-pair-kuhu-pair-wins-silver-in-womens-doubles/