
उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा— ‘सीधे पहाड़ से सीधे पहाड़ से, ठड़ी फिजायें न फिसले मेरे हाथ से’ रैप गीत ने सांस्कृतिक नगरी को थिरकने के लिये मजूबर कर दिया खास तौर पर युवाओं ने उनके रैप का भरपूर आनन्द उठाया। एमटीवी के शो हसल से चर्चित जनपद अल्मोड़ा के गौरव मनकोटी ने अपने गृृह जनपद में आकर अपना पहला स्टेज शो कर खूब वाहवाही लूटी। इस दौरान उनके साथ आये किंग व अन्य साथियो के द्वारा गाये गये अनेक रैप गीतों को युवाओ ने खूब पंसद किया और खूब थिरके। उनको सुनने के लिये काफी संख्या में लोग उपस्थित हुये।
मालूम हो कि युवा स्टार गौरव मनकोटी नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी बीएस मनकोटी के पुत्र हैं। रैप गायन में देश भर में पहचान बना चुक गौरव ने अल्मोड़ा में अपना पहला शो किया। जिसे लोगों ने काफी सराहा, अपने होम टाउन में गौरव और उसके साथियों ने जबरदस्त परफार्मेंस दी। ठंड के बावजदू हजारों लोग उनके कार्यक्रम को देखने पहुंचे था।
