पेटशाल में पकड़ से दूर गुलदार,वन विभाग ने अन्यत्र लगाया पिंजरा,ग्रामीणों को दी गुलदार से बचाव व सावधानी बरतने की जानकारी

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
IMG 20191016 WA0028

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा:- पेटशाल के डुंगरी में अधेड़ को निवाला बनाए जाने के बाद वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में अभी तक गुलदार नहीं फंस पाया है, बुधवार को विभाग की टीम ने अन्य दूसरे स्थान पर पिंजरा लगाया है| इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी संचिता वर्मा द्वारा स्थानीय जनता को गुलदार मानव संघर्ष से बचाव हेतु जानकारी दी गयी।उन्होंने लोगों को सतर्क रहने के प्रति आगाह करते हुए सावधानी बरतने की जानकारी दी|

new-modern

IMG 20191016 WA0024


साथ ही डीएफओ कुंदन कुमार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की जानकारी स्टाफ को दी| उन्होंने कहा कि ग्रामीण झुंड बनाकर व शोरगुल करते हुए जाएं, झाड़ियो व सूनसान वाले क्षेत्रों में अकेले जाने से बचें साथ ही बच्चों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें|

IMG 20191016 WA0025