डेंगू को लेकर सामने आई सिविल सोसायटी, रोकथाम के लिए शिविर लगाने की मांग

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
IMG 20190922 134600

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू की बढ़ती घटनाओं की रोकथाम के लिए स्विल सोसायटी ने प्रभावी कदम उठाने की मांग की है|
इस समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों ने डीएम को ज्ञापन दिया और कहा कि इन दिनों नगर सहित आसपास के लोगों में डेंगू का भय बना हुआ है। डेंगू के डर से अस्पतालों में जांच के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।उन्होंने लोगों की सुविधा के लिए जगह-जगह कैंप लगाने की मांग की। और इस शिविर में डेंगू की जांच कराने की मांग की साथ ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी को नगर के हर मोहल्लें में कीटनाशकों दवाओं का नियमित छिड़काव करने, नगर में साफ सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने की मांग की। इस मौके पर आशीष जोशी, रीता दुर्गापाल, मनोज सनवाल, महेश परिहार, केवल सती, अमित जोशी, आशा कर्नाटक, आनंद बल्लभ जोशी, पुष्पा सती, शांति साह, हेम जोशी आदि शामिल थे|

new-modern