बिग ब्रेकिंग:-जानिए किस ब्लाँक में कब और किस चरण में होंगे चुनाव

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read


डेस्क:- त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की ऱणभेरी बजते ही चुनाव तैयारियों में तेजी आ गई है, हरिद्वार को छोड़कर राज्य के सभी 12 जिलों में चुनाव प्रक्रिया होगी, चूकि चुनाव तीन चरणों में होने हैं ऐसे में हर जिलो के विकासखंडों को तीन चरणों में बांटा गया है| नामांकन तिथि हर चरण के लिए 20 से 24 सितंबर रखी है| चुनाव चिंह्नों का आवंटन चक्र के हिसाब से अलग तिथियों को होगा| पहले चरण के लिए चुनाव चिह्नों का आवंटन 29 सितंबर, दूसरे चरण के लिए चार अक्टूबर और तीसरे चरण के लिए 9 अक्टूबर को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे| मतदान पहले चरण में 6 अक्टूबर, दूसरे चरण में 11 अक्टूबर और तीसरे चरण में 16 अक्टूबर को होगा| मतगणना 27 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से होगी|
अल्मोड़ा जिले में हवालबाग,ताकुला,लमगड़ा व धौलादेवी में पहले चरण में चुनाव होंगें | चौखुटिया,द्वाराहाट, ताड़ीखेत व भैसियाछाना तथा तीसरे चरण के लिए सल्ट स़्यालदे व भिकियासैंण में चुनाव होगा|
बागेश्वर जिले में पहले चरण के लिए बागेश्वर ब्लाँक, दूसरे चरण में गरुड़ और तीसरे चरण में कपकोट में चुनाव होंगे|
चंपावत जिले में पहले चरण में चंपावत में दूसरे चरण में लोहाघाट व बाराकोट तथा तीसरे चरण में पाटी में चुनाव होंगे |
पिथौरागढ़ जिले में पहले चरण में बिण,मूनाकेट व कनालीछीना, दूसरे चरण में बेरीनाग व गंगोलीहाट व तीसरे चरण में धारचूला,मुनस्यारी व डीडीहाट मे चुनाव होंगे| नैनीताल जिले में पहले चरण में हल्द्वानी,रामनगर व भीमताल, दूसरे चरण में कोटाबाग,धारी व रामगढ़ तथा रामगढ़ तथा तीसरे चरण में बेतालघाट व ओखलकांडा में चुनाव होंगे|
राज्य के अन्य जिलों की स्थति जानने को देखें लिस्ट

new-modern