shishu-mandir

जीआईसी बसर में धूमधाम से मनायी गयी डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती, ​शिक्षक के रूप में किये गये उनके कार्यों पर वक्ताओं ने डाला प्रकाश

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अल्मोड़ा। राइंका बसर में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन, शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य डॉ डीडी तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गये।
प्रधानाचार्य डॉ तिवारी ने ​महान शिक्षक, दार्शनिक, राजनीतिज्ञ, साहित्यकार डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एवं कर्तृत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। छात्राओं ने गुरुजनों का तिलक अलंकरण कर उपहार स्वरूप लेखनी व स्वनिर्मित शुभकामनाएं संदेश कार्ड भेंट किये। हिमांशु कांडपाल, रोहित कांडपाल ने डॉ राधाकृष्णन के शिक्षक के रूप में किये गये कार्यों पर चर्चा की। स्कूल की छात्रा संगीता तिवारी ने गुरु महिमा पर स्वरचित गीत का गायन कर सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन रोहित कांडपाल ने किया। इस अवसर पर ममता राना, डॉ हेम चन्द्र तिवारी, चंपा देवी, दीप चन्द्र पांडे, रेनू बिष्ट, अनंता जोशी, ममता दुर्गापाल, सुनीता, कल्पना पांडे, राजेन्द्र प्रसाद, अतुल सांगा व बिरेंद्र जीना आदि मौजूद थे।

new-modern
gyan-vigyan