नियम ताक पर— अल्मोड़ा में वाहनों में क्षमता से अधिक यात्री ढो रहे हैं छोटे वाहन,मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल में की शिकायत

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern

अल्मोड़ा। परिवहन व पुलिस विभाग अपने नियमों को लागू करने में बौना साबित हो रहा है।छोटे वाहन खुले आम नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे ने प्रकरण की मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर शिकायत कर इस ज्वलंत मामले को गंभीरता से लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बेस हॉस्पिटल अल्मोड़ा से छोटे वाहन चालकों द्वारा क्षमता से अधिक सवारियां बैठायी जा रही है,जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
मालूम हो कि इससे पूर्व भी नगर में वाहनों में ओवर लोडिंग और अन्य तेज गति को लेकर अनेक स्कूल संचालक भी डीएम को ज्ञापन दे चुके हैं।