डिजीटल इंडिया के सपने को फेल करने की कोशिश में सरकारी विभाग

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

 

new-modern

रामनगर।  एक ओर जहां भारत सरकार बड़े जोर शोर डिजिटल इंडिया की बात कह रही है वही कुछ विभाग भारत सरकार के आदेशों को पलीता लगाने का कार्य कर रहे है. बिजली विभाग अपने रवैया से सरकार की योजना को पलीता लगाने की जुगत में है ताजा मामला रामनगर शहर का है जहाँ 6 जुलाई 2018 को बिजली का बिल उपभोक्ता को देने के बाद भी बिल जमा करने के अंतिम दिन 21 जुलाई 2018 की शाम 4 बजे विभागीय वेबसाइट पर अपडेट किया गया ।


विभाग के शिकायत प्रकोष्ट के अनुसार उपभोक्ता को ऑनलाइन बिल जमा की सुविधा सहायक सुविधा के रूप में है। जब इस सम्बद्ध में उपभोक्ता बसंती देवी के पुत्र चंद्रशेखर तेवाड़ी द्वारा यूपीसीएल के टोल फ्री नंबर पर सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा चन्द्रशेखर को बिल भुगतान काउंटर पर नगद जमा करने को कहा गया और बिल कीअंतिम तिथि की सांय 4 बजे बिल अपडेट हो सका,विभाग की इस कारगुज़ारी उपभोक्ताओं के बीच गहरी चर्चा है ।