अल्मोड़ा ब्रेकिंग: कैंची धाम से मुनस्यारी जा रहे दिल्ली के परिवार की कार खाई में गिरी, माता पिता की मौत,बेटा गंभीर

दिल्ली से घूमने आए एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। अल्मोड़ा जिले के बाड़ेछीना-शेराघाट मोटर मार्ग पर कसानबैंड के पास एक…

almora-accident-delhi-family-meets-tragedy-after-kainchi-dham-visit-parents-dead-son-injured


दिल्ली से घूमने आए एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। अल्मोड़ा जिले के बाड़ेछीना-शेराघाट मोटर मार्ग पर कसानबैंड के पास एक स्कॉर्पियो बेकाबू होकर सीधे 60 मीटर गहरी खाई में जा समाई। इस दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग पति-पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उनका बेटा जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।


दर्शन कर निकले थे मुनस्यारी के लिए, रास्ते में काल बन गई खाई
दिल्ली के रहने वाले सिद्धार्थ रॉय (47) अपने माता-पिता को लेकर स्कोर्पियो वाहन संख्या DL 3CC Z8690 से उत्तराखंड की सैर पर निकले थे। अभी सुबह ही परिवार ने कैंची धाम में बाबा नीम करोली के दर्शन किए थे और वहां से मुनस्यारी की खूबसूरत चोटियां देखने जा रहे थे। लेकिन दोपहर 3 बजे के करीब किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। अचानक स्कॉर्पियो बेकाबू हुई और लोहे के क्रैश बैरियर को तिनके की तरह तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरी।


मददगार शिक्षक: देवदूत बनकर आए राकेश मेहरा
ब स्थानीय शिक्षक राकेश मेहरा ने इंसानियत की मिसाल पेश की। उन्होंने बिना वक्त गंवाए घायल सिद्धार्थ को अपनी गाड़ी में डाला और धौलछीना अस्पताल पहुंचाया। सिद्धार्थ की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।


दो घंटे चला रेस्क्यू: जेसीबी से काटकर निकालने पड़े शव
हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी मलबे के नीचे दबकर पूरी तरह पिचक गई थी। एसओ धौलछीना सुनील सिंह बिष्ट की टीम को रेस्क्यू में पसीने आ गए। आखिरकार जेसीबी मंगवाई गई और करीब दो घंटे की भारी मशक्कत के बाद गाड़ी को काटकर बुजुर्ग माता-पिता के शवों को बाहर निकाला जा सका।

Leave a Reply