सोशल मीडिया पर रील बनाने का जुनून युवाओं में इस कदर बढ़ चुका है कि वे अक्सर अपनी सुरक्षा की परवाह नहीं करते। इसी कड़ी में बरेली जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 22 साल के मोहम्मद फैजान की फ्लाईओवर पर रील बनाते समय असामयिक मौत हो गई।
फैजान हेयर कटिंग का काम करता था और शुक्रवार शाम अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था। बिजौरिया रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास कई भारी सीमेंट के स्लैब रखे हुए थे। बताया जा रहा है कि फैजान उन स्लैबों पर खड़ा होकर रील बना रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह नीचे गिर गया। गिरते समय एक स्लैब उसके सिर पर गिर गया, जिससे उसकी मौत तुरंत हो गई।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। फैजान के पिता मेहंदी हसन ने बताया कि उनकी आंखों के सामने उनका बेटा अचानक चले गया। गहरे सदमे में परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर दिया। यह घटना इस बात की याद दिलाती है कि सोशल मीडिया पर खतरनाक स्टंट करना युवाओं के लिए कितना जोखिम भरा हो सकता है। बरेली और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ सालों में कई ऐसे हादसे सामने आ चुके हैं।
