एनआरआई रमेश शाही के सहयोग से जीवीसीए हवालबाग में पहुँची स्मार्ट क्लास, विद्यालय ने जताया आभार

हवालबाग (अल्मोड़ा)।ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी, हवालबाग में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एनआरआई रमेश कुमार शाही द्वारा विद्यालय को स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराए…

Screenshot 2026 01 29 21 29 47 69 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12

हवालबाग (अल्मोड़ा)।ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी, हवालबाग में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एनआरआई रमेश कुमार शाही द्वारा विद्यालय को स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराए गए हैं।


श्री शाही वर्तमान में कनाडा में ऑयल एंड गैस एवं माइनिंग क्षेत्र में वरिष्ठ पद पर कार्यरत हैं।
स्मार्ट टीवी के माध्यम से अब विद्यालय के छात्र आधुनिक शिक्षण तकनीकों से पढ़ाई कर सकेंगे, जिससे विषयों की समझ अधिक प्रभावी होगी। इस पहल से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी स्मार्ट क्लास का लाभ मिलेगा।


विद्यालय की ओर से बताया गया है कि श्री शाही ने भविष्य में भी विद्यार्थियों की शिक्षा हेतु सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया है। प्रधानाचार्य अशोक पंत ने बताया कि विद्यालय पिछले 30 वर्षों से न्यूनतम शुल्क पर निस्वार्थ भाव से शैक्षिक सेवा दे रहा है।


इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधन समिति एवं प्रधानाचार्य अशोक पंत ने सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सुविधा का उपयोग विद्यार्थियों के हित में पूर्ण निष्ठा से किया जाएगा। उन्होंने सभी शिक्षकों, अभिभावकों एवं शुभचिंतकों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply