जानिए क्या है यूआइडीएआइ का प्लान, आधार का आया नया अवतार, अब एक ही फोन से होगी पूरे परिवार की पहचान

Aadhaar New Update: UIDAI नए Aadhaar ऐप के जरिए पहचान सिस्टम को और आसान बनाने जा रहा है। अब एक ही मोबाइल से पूरे परिवार…

Screenshot 20260128 105645 Chrome

Aadhaar New Update: UIDAI नए Aadhaar ऐप के जरिए पहचान सिस्टम को और आसान बनाने जा रहा है। अब एक ही मोबाइल से पूरे परिवार के आधार को मैनेज और वेरीफाई किया जा सकेगा।

पहले जब परिवार के साथ यात्रा की जाती थी तो पहचान के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता था। हर एक सदस्य का आधार कार्ड उसकी फोटो कॉपी और प्रिंट रखनी ही पड़ती थी बिना इसके कई बार परेशानियों को भी सामना करना पड़ता था लेकिन अभी परेशानी खत्म हो गई है।


सरकार और यूआइडीएआइ आधार ऐप का नया वर्जन फैमिली फ्रेंडली लॉन्च करने जा रही है जो डिजिटल पहचान को ज्यादा स्मार्ट बना देगा।
इस अपडेट के साथ अब एक ही मोबाइल फोन में पूरे परिवार की पहचान जोड़ सकेंगे, जिससे सफर, चेक-इन और पहचान वेरिफिकेशन का काम सेकंडों में हो जाएगा।

इससे उम्रदराज लोगों या छोटे बच्चों के पहचान दस्तावेज संभालने की परेशानी भी बहुत कम होगी। नया ऐप परिवार के डेटा को एक ही जगह सेफ रखने का ऑप्शन देगा और बार-बार फ़िज़िकल कार्ड दिखाने की जरूरत भी नहीं रहेगी।


नई फैमिली फ्रेंडली आधार एप की सबसे खास बात यह है कि अब परिवार के सभी सदस्यों को अलग-अलग फोन में आधार एप इंस्टॉल नहीं करना पड़ेगा। घर का एक मुखिया ही अपने ऐप में घर के बाकी सारे सदस्यों की प्रोफाइल को जोड़ सकता है। चाहे वह बुजुर्ग हो चाहे वह बच्चा हो इससे परिवार की पहचान एक ही स्क्रीन पर आसानी से वेरीफाई हो जाएगी।


यह फीचर खास तौर पर एयरपोर्ट, होटल, रेलवे स्टेशन और बाकी इस तरह के जगह पर पहचान करने में मदद करेगा। स्कैन-और-वेरिफ़ाई का फीचर यात्रियों के लिए चेक-इन को बहुत तेज बना देगा और लाइन में इंतज़ार करने का समय कम करेगा। डिजिटल ऐप को यूज़ करके फिज़िकल कार्ड खोने का डर भी नहीं रहेगा।


UIDAI की ओर से आधार एप का फुल वर्जन 28 जनवरी को लांच किया जाएगा।आपको बता दें इस दिन को UIDAI दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है। सरकार का मकसद है कि देश के वरिष्ठ नागरिक जो बार-बार यात्रा करते हैं।

उनकी यात्रा को और ज्यादा आसान बनाया जा सके और आइडेंटिफिकेशन के सिस्टम को पूरी तरह डिजिटल किया जा सके। UIDAI अपने इस नए नियम से पूरे डेटा को सेंट्रलाइज्ड कर देगा।

यानी फैमिली का डाटा एक ही फोन में एक जगह सेफ रहेगा।जो बुजर्ग फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते। उन्हें भी परेशानी नहीं होगी।

Leave a Reply