गंगा की तेज धारा और बर्फ जैसे ठंडे पानी ने एक पल में एक युवक की सांसें छीन ही लीं थी, लेकिन राफ्टिंग टीम की सूझबूझ और हिम्मत ने उसकी जान वापस लौटा दी। यह दिल दहला देने वाली घटना मंगलवार सुबह ऋषिकेश के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई।
गुड़गांव से दोस्तों के साथ घूमने आए युवक गंगा में नहाने उतरे थे। इसी दौरान अचानक एक युवक का पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया। गंगा का पानी इतना ठंडा था कि डूबते ही युवक बेहोश हो गया।
पास ही गंगा में राफ्टिंग गाइडों को ट्रेनिंग दे रहे ट्रेनर विपिन शर्मा ने स्थिति को भांपते ही बिना देर किए रेस्क्यू शुरू कराया। एक राफ्टिंग गाइड ने गंगा में छलांग लगाई, जबकि विपिन शर्मा ने रस्सी फेंककर बेहोशी की हालत में युवक को किसी तरह बाहर खींचा। देखते ही देखते अन्य गाइड भी मौके पर पहुंच गए।
CPR से लौटी जिंदगी
युवक को बाहर निकालने के समय युवक बेसुध हालत में था और उसकी ऐसा लग रहा था कि उसकी सांसे बंद हो गई। असली जंग तो इसके बाद शुरू हुई। युवक पूरी तरह बेहोश था। राफ्टिंग टीम ने मौके पर ही CPR देना शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद युवक ने सांस ली और होश में आया। यह पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन राफ्टिंग गाइड के हेलमेट में लगे कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब सामने आया है।
रोते रहे दोस्त, बची जान
रेस्क्यू के दौरान युवक के दोस्त रोते-बिलखते नजर आए। जब युवक को होश आया तो सभी ने राहत की सांस ली। जान बचने पर पर्यटकों ने राफ्टिंग गाइड और ट्रेनर विपिन शर्मा का आभार जताया।विपिन शर्मा ने बताया कि युवक को 108 आपातकालीन एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए ऋषिकेश अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
