उत्तराखंड में आज होगी कैबिनेट बैठक, बजट सत्र पर भी हो सकता है फैसला

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अध्यक्षता में कैबिनेट की एक अहम बैठक आज बुधवार यानी 28 जनवरी को सचिवालय में सुबह 11:00 होगी। इस बैठक…

Pi7compressed1200 675 24858627 thumbnail 16x9 cmdhami 1

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अध्यक्षता में कैबिनेट की एक अहम बैठक आज बुधवार यानी 28 जनवरी को सचिवालय में सुबह 11:00 होगी।


इस बैठक में आगामी बजट सत्र की तिथि और स्थान पर निर्णय समेत कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

बताया जा रहा है कि इस बैठक में वन जीवो के हमले में घायलो की चिकित्सा राशि बढ़ाने पर भी फैसला हो सकता है।

इसके साथ ही आवास, गृह शिक्षा व वित्त विभाग के विषयों पर भी महत्वपूर्ण चर्चा की जाएगी।

Leave a Reply