अल्मोड़ा ब्रेकिंग- बारिश की चेतावनी के बाद कल 28 जनवरी को भी बंद रहेंगे स्कूल

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम के बदले मिजाज और भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने एक बार फिर…

BIG BREAKING: PM Modi again receives death threat, police begins investigation

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम के बदले मिजाज और भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने एक बार फिर स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है। जिलाधिकारी अंशुल सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कल यानी 28 जनवरी 2026 (बुधवार) को जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।

जिलाधिकारी अंशुल सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कल जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक) और सभी आंगनबाड़ी केंद्र कल बंद रहेंगे।

जिलाधिकारी अंशुल सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कल जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक) और सभी आंगनबाड़ी केंद्र कल बंद रहेंगे।डीएम ने मुख्य शिक्षाधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

बताते चले कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 28 जनवरी को अल्मोड़ा सहित कई जिलों में भारी बारिश, आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना जताई है।

Leave a Reply