पनुवानौला: धौलादेवी विकासखंड के आरतोला निवासी जीवन सिंह आरतोला आरतोला में परचून व सस्ते गल्ले की दुकान में आग लग गई।
अग्निकांड के चलते दुकान में रखा सारा सामान खाक हो गया।
जीवन सिंह आरतोला में परचून की दुकान चलाते हैं,सोमवार शाम रोज की भांति दुकान बंद कर वो घर चले गए, रात 9 बजे करीब दुकान के नजदीक रहने वाले लोगों ने दुकान से धुआं निकलता हुआ देखा और इसकी सूचना दुकान स्वामी को दी।
स्थानीय लोंगो की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया गया । आग लगने का कारण शार्ट शर्किट बताया जा रहा है,दुकान स्वामी के अनुसार दुकान में रखी पैतीस हजार की नगदी सहित लगभग दो लाख का नुकसान हुआ है । राजस्व उपनिरीक्षक सुरेश अंडोला ने मौके पर जाकर मौका मुआयना किया ।
