Almora breaking: 2 लाख से अधिक कीमत के गांजे के साथ युवक गिरफ्तार, बाइक सीज

भतरौजखान (अल्मोड़ा): पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को भारी मात्रा में अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद नशे की कीमत अंतरराष्ट्रीय…

youth-arrested-with-ganja-worth-more-than-rs-2-lakh-bike-seized-in-almora

भतरौजखान (अल्मोड़ा): पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को भारी मात्रा में अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद नशे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
विगत दिवस 26 जनवरी 2026 को भतरौजखान पुलिस टीम ने IMPCL फैक्ट्री मोहान के पास चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान मोटरसाइकिल संख्या UK18 M 2075 को रोककर तलाशी ली गई।तलाशी में बाइक सवार के पास से कुल 09.358 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार इस गांजे की कुल कीमत 2,33,950 रुपये है।
आरोपी की पहचान: पुष्पेन्द्र (24 वर्ष), पुत्र चन्द्र पाल सिंह, निवासी बाजपुर (ऊधमसिंह नगर) के रूप में हुई है।
आरोपी के खिलाफ थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की धारा 8/20/60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।
शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपी इस गांजे की खेप को बाजपुर की ओर ले जा रहा था। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि यह नशा कहाँ से लाया गया था और इसमें अन्य कौन लोग शामिल हैं
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, उप-निरीक्षक मोहन चन्द्रा (चौकी प्रभारी भौनखाल), कांस्टेबल नीरज पाल और देवेन्द्र प्रताप शामिल रहे।

Leave a Reply