अमेरिका भीषण बर्फीले तूफान का कहर, तापमान माइनस 31, 30 की मौत

अमेरिका में भीषण बर्फीले तूफान कहर छाया हुआ है। जिस वजह से लाखों अमेरिकियों को ठंड और बिजली के बिना दिन रात गुजारना मुश्किल हो…

n6985382531769498491123f2f9112f80e7b5644fae22cf58e691107107276349abb727a2229b63ad01f9fe

अमेरिका में भीषण बर्फीले तूफान कहर छाया हुआ है। जिस वजह से लाखों अमेरिकियों को ठंड और बिजली के बिना दिन रात गुजारना मुश्किल हो रहा है। बर्फीले तूफान के चलते सोमवार को देश के उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई तो दक्षिण के हिस्से बर्फ से पूरी तरह ढक गए है।

इस दौरान तापमान में भी गिरावट आई है और ठंड के चलते कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है।

आर्कन्सास से न्यू इंग्लैंड तक 2100 किलोमीटर के क्षेत्र में एक फुट से ज्यादा मोटी बर्फ जमी हुई है। जिससे जाम की समस्या बनी हुई है । साथ ही उड़ाने भी रद्द हो गई है और सोमवार को स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं।

नेशनल वेदर सर्विस ने कहा है कि पिट्सबर्ग से उत्तर के इलाकों में 20 इंच तक बर्फ गिरी है। सोमवार देर रात तक तापमान माइनस 31 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के दो तिहाई हिस्से में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि आर्कटिक हवा के नए प्रवाह से उन जगहों पर जमा देने वाली ठंड बनी रहेगी जो पहले से ही बर्फ से ढकी हुई है।

मौसम वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि इस वीकेंड पर पूर्वी तट के कुछ हिस्सों में एक और बर्फीला तूफान आ सकता है। इस बीच देश में ठंड से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। न्यूयॉर्क में अधिकारियों के मुताबिक कड़ाके ठंड वाले वीकेंड में 8 लोग खुले में मृत अवस्था में मिले। न्यूयॉर्क शहर में सालों बाद सबसे ज्यादा बर्फबारी हुई। कई क्षेत्रों में 8 से 15 इंच तक बर्फबारी हुई।

रिपोर्ट के अनुसार, बर्फीले तूफान के चलते लाखों लोग बिना बिजली के रह रहे हैं। सोमवार शाम को देश भर में 630000 से ज्यादा घरों में बिजली गुल थी। इनमे से अधिकांश दक्षिण में थे। बर्फीली बारिश की पेड़ों की डाल और बिजली की तारें टूट गई हैं। सोमवार को पूरे अमेरिका में 12000 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई या उन्हें रद्द कर दिया गया। एविएशन पर नजर रखने वाली फर्म सिरियम के अनुसार, रविवार को अमेरिका की 45% उड़ानें रद्द हो गईं, जो कोविड-19 महामारी के बाद सबसे ज्यादा है।

Leave a Reply