अल्मोड़ा जिले में बारिश और बर्फबारी की अलर्ट के चलते आज भी स्कूल नही खुलेगे। जिलाधिकारी और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी अंशुल सिंह ने इसके आदेश जारी कर दिए है।
गौरतलब है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 27 जनवरी 2026 को जनपद अल्मोड़ा सहित अन्य जनपदों में कहीं-कहीं तेज वर्षा के साथ गर्जन, आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि के साथ ही बर्फबारी की संभावना व्यक्त की गयी थी।
इस चेतावनी के बाद जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने अल्मोड़ा जिले के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी शासकीय,अर्द्धशासकीय ओैर निजी विद्यालयों के साथ ही जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 27 जनवरी को छुट्टी के आदेश जारी कर दिए।इससे पहले भी जिलाधिकारी ने बारिश और बर्फबारी की चेतावनी के चलते 24 जनवरी को छुट्टी के आदेश जारी किए थे।
कल रात यानि 26 जनवरी को जारी आदेश में मुख्य शिक्षाधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी से इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने की बात कहने के साथ ही सभी शिक्षण संस्थानों में इस आदेश का अनुपालन कराने और आदेश के अनुपालन में लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है।
