क्या WhatsApp की निजी चैट सुरक्षित है? कोर्ट में केस पहुंचा तो Meta ने दिया अपना पक्ष, जानिए

क्या व्हाट्सऐप पर होने वाली आपकी निजी बातचीत सच में उतनी सुरक्षित है, जितना ऐप दावा करता है? यह सवाल फिर से उठ खड़ा हुआ…

n69836554617694233232799524cad2e2eed66b29d5c9b144e479065fb52e29fd48827ed3d75288c1fb3e84

क्या व्हाट्सऐप पर होने वाली आपकी निजी बातचीत सच में उतनी सुरक्षित है, जितना ऐप दावा करता है? यह सवाल फिर से उठ खड़ा हुआ है, क्योंकि अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में मेटा के खिलाफ एक नया मुकदमा दायर किया गया है। वादियों का कहना है कि व्हाट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी और इसका सुरक्षा को लेकर किया जाने वाला दावा पूरी तरह सच्चा नहीं है।


मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि मेटा और व्हाट्सऐप यूज़र्स के निजी संदेशों को न सिर्फ स्टोर करते हैं बल्कि उनका विश्लेषण भी संभव है। समूह का यह भी दावा है कि कंपनी जरूरत पड़ने पर इन चैट्स तक पहुंच बना सकती है। हालांकि, मेटा ने इन आरोपों को साफ तौर पर खारिज करते हुए इसे मनगढ़ंत और बेबुनियाद बताया है।


वादी समूह ने अदालत में कहा है कि व्हाट्सऐप का ‘एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन’, जिसे ऐप अपनी सबसे बड़ी सुरक्षा विशेषता बताता है, वैसा सुरक्षित नहीं है जैसा बताया जाता है। वादियों के अनुसार, यूज़र्स की चैट का एक बड़ा हिस्सा कंपनी के सर्वर पर मौजूद रहता है और कर्मचारियों की उस तक आंशिक पहुंच संभव है। ये आरोप ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, भारत, मैक्सिको और दक्षिण अफ्रीका के वादियों ने लगाए हैं, जिन्होंने व्हिसलब्लोअर्स के हवाले से यह जानकारी सामने आने की बात कही, हालांकि उन व्हिसलब्लोअर्स की पहचान उजागर नहीं की गई।


दूसरी ओर, मेटा का कहना है कि व्हाट्सऐप की सुरक्षा पर सवाल उठाना गलत है। कंपनी का दावा है कि पिछले दस वर्षों से ऐप में सिग्नल प्रोटोकॉल पर आधारित एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन मौजूद है, जिसकी वजह से संदेश भेजने वाले और पाने वाले के अलावा कोई भी व्यक्ति यहां तक कि कंपनी भी उन संदेशों को नहीं देख सकती।


बता दें कि व्हाट्सऐप की स्थापना 2009 में जान कूम और ब्रायन एक्टन ने की थी। बाद में 2014 में फेसबुक ने इसे 19 अरब डॉलर में खरीद लिया। मार्क जुकरबर्ग ने उस समय कहा था कि व्हाट्सऐप को खरीदना उनके इंटरनेट.ऑर्ग विज़न से जुड़ा महत्वपूर्ण कदम था। लॉन्च के कुछ ही सालों में यह ऐप दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में शामिल हो गया और आज व्हाट्सऐप के 3 अरब से ज्यादा मासिक सक्रिय यूज़र्स हैं, जिनमें अकेले अमेरिका में 10 करोड़ से अधिक यूज़र शामिल हैं।

Leave a Reply