जब भी चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने की बात होती है, तो हम अक्सर पार्लर जाकर फेशियल या ब्लीच करवाने का सोचते हैं। इन ट्रीटमेंट्स में समय और पैसे दोनों की अच्छी-खासी खपत हो जाती है, और कुछ दिनों बाद वही चमक धीरे-धीरे कम होने लगती है। नतीजा यह होता है कि चेहरा फिर से सुस्त और बेजान नजर आने लगता है। ऐसे में अगर आप चाहें तो घर पर ही मौजूद एलोवेरा जेल से त्वचा की रौनक को वापस ला सकती हैं। यह चेहरे के लिए काफी गुणकारी माना जाता है।
अगर एलोवेरा जेल को किचन में रखी कुछ सरल चीजों के साथ मिलाकर लगाया जाए, तो इसका असर और गहरा दिखता है और चेहरे पर स्वाभाविक ग्लो आ जाता है।
चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने के फायदे
यदि आप एलोवेरा जेल का नियमित इस्तेमाल करती हैं, तो इससे चेहरे के दाग-धब्बों में कमी आ सकती है। स्किन पर किसी तरह की एलर्जी हो जाए, खुजली हो या जलन महसूस हो रही हो, तब भी यह राहत देता है। इसकी हीलिंग प्रॉपर्टीज त्वचा को शांत करती हैं और चेहरा पहले से ज्यादा निखरा हुआ लगता है। इसलिए इसे रोजाना लगाना फायदेमंद माना जाता है।
अधिकतर लोग एलोवेरा जेल को सीधे चेहरे पर लगा लेते हैं। लेकिन अगर आप ज्यादा फ्रेश और ग्लोइंग स्किन चाहती हैं, तो एलोवेरा जेल में गुलाब जल मिलाकर लगाएं। गुलाब जल चेहरे को ठंडक देता है और दोनों चीजें मिलकर स्किन को साफ, मुलायम और फ्रेश बनाती हैं।
ऐसे तैयार करें : सबसे पहले ताज़ा एलोवेरा जेल को एक कटोरी में निकालें।
अब इसमें एक या दो चम्मच गुलाब जल डालें।
दोनों को अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें।
रात में लगाना ज्यादा प्रभावी रहता है।
सुबह उठकर हल्के हाथों से चेहरा धो लें। इससे चेहरा साफ और तरोताज़ा दिखेगा।
इन बातों का रखें ध्यान : चेहरे पर कुछ भी नया लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
एलोवेरा जेल लगाने से पहले त्वचा को साफ करना जरूरी है।
गुलाब जल और एलोवेरा का मिश्रण हमेशा ताज़ा बनाकर ही इस्तेमाल करें। इसे स्टोर न करें।
इस तरह एलोवेरा जेल और गुलाब जल का उपयोग आपकी स्किन को स्वाभाविक रूप से चमकदार बनाता है और कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स को भी कम कर सकता है।
उत्तरा न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता
