उत्तराखंड में गंगोत्री धाम में गैर हिंदुओं पर लगा बैन, प्रवेश पर लगी रोक, बद्रीनाथ केदारनाथ में भी प्लान

गंगोत्री धाम में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर अब रोक लगा दी गई है। श्री गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल का कहना है…

n69843504117693981795912c02dc5fe2b428036255d82bfd21cde906a38b78fd6dac05d3dbeec5ef936beb

गंगोत्री धाम में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर अब रोक लगा दी गई है। श्री गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल का कहना है कि सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है।

इसके साथ ही श्री बद्रीनाथ ,केदारनाथ मंदिर समिति की अगली बैठक में बद्रीनाथ और केदारनाथ में भी गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने का प्रस्ताव लाया जाएगा। यह मांग उत्तराखंड के अन्य धार्मिक स्थलों तक पहुंच गई है।


हरिद्वार के घाटों पर गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध के बाद अन्य धार्मिक स्थान पर भी प्रतिबंध की मांग बढ़ रही है। हरिद्वार में सरकार की ओर से पहले ही गंगा घाटों, हर की पैड़ी क्षेत्र समेत अन्य प्रमुख स्थलों पर गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है। धार्मिक संस्थाओं ने सरकार से पूरे कुंभ क्षेत्र में ही गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है।


सेमवाल का कहना है कि गंगोत्री धाम के साथ ही शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा में भी गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित हो जाएगा। इसके लिए मंदिर समिति ने फैसला लिया है। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी का कहना है कि उनके बोर्ड से प्रस्ताव मंजूर करने के बाद शासन सरकार के समक्ष प्रस्ताव लाया जाएगा।


बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी का कहना है कि सरकार की ओर से हर की पौड़ी में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री धामी की ओर से लिए गए इस ऐतिहासिक फैसले को बदरी केदार धाम में भी लागू कराया जाएगा। इसके लिए जल्द बोर्ड में प्रस्ताव लाकर इसे मंजूर कराया जाएगा।


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कहा कि पवित्र धाम हमारी आस्था का धाम है। यह पौराणिक मान्यता संस्कृति के हिसाब से ही काम किया जाएगा। मंदिर समिति तीर्थ पुरोहित की मांग पर सरकार काम करेगी। हरिद्वार के घाटों को लेकर वहां के पुराने एक्ट का अध्ययन करते हुए आगे फैसला लिया जाएगा।


बीकेटीसी से कोई प्रस्ताव आता है, तो सरकार सभी पहलुओं को देखते हुए आगे फैसला लेगी। सरकार सनातन धर्म की आस्था के केंद्रों की पवित्रता को बनाए रखने को हर संभव प्रयास करेगी और जरूरी ठोस कदम उठाएगी।

Leave a Reply