प्रेमिका ने चाची से प्रेमी को बचाने के लिए छिपाया लोहे के बक्से में , 45 मिनट तक अटकी रहीं सांसे

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, यहां पर एक युवक को अपनी प्रेमिका के घर छिपाना भारी पड़ गया है।…

n6982242621769247842436965285a5ed9e41b959c33e0e480d044adcee0a72a11526e32babc6c081f09961

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, यहां पर एक युवक को अपनी प्रेमिका के घर छिपाना भारी पड़ गया है। पकड़े जाने के डर से प्रेमिका ने युवक को लोहे के एक बड़े बक्से में बंद कर दिया साथ ही ताला भी लगा दिया।

करीब 45 मिनट तक एक बंद लकड़ी के बक्से में कैद रहने से युवक की हालत अचानक बिगड़ गई। दम घुटने जैसी स्थिति होने पर वह अंदर ही पसीने से भीग गया और तेज़ सांसें लेने लगा। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बक्सा खुलवाया। ढक्कन उठते ही युवक तेजी से बाहर आया और ताज़ी हवा के लिए हांफते हुए वहीं बैठ गया। पूरी घटना किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों के बीच इस घटना को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं और पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना कानपुर के चकेरी क्षेत्र में हुई है। महिला ने अपने प्रेमी को दोपहर में मिलने के लिए घर पर बुलाया था, उस समय घर पर कोई भी था। युवक पास में ही कुछ घरों की दूरी पर रहता है। इसी दौरान बगल के मकान में रहने वाली लड़की की चाची को कमरे से कुछ संदिग्ध आवाजें सुनाई दीं।

जब चाची घर आई और दरवाजा खटखटाया, तो लड़की घबरा गई। आनन-फानन में उसने युवक को कमरे में रखे एक बड़े लोहे के बक्से में घुसने को कहा और उसे बाहर से ताला लगा दिया।

लड़की की बातों पर शक होने पर चाची ने घर का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया और सभी घरवालों को बुलाकर तलाश शुरू कर दी। लगभग 45 मिनट तक खोजबीन चलती रही, लेकिन कुछ पता नहीं चला। अंत में जब परिवार वाले एक बड़े संदूक के पास पहुंचे, तो अंदर से हल्की आवाज़ सुनाई दी।
संदूक खोलने के लिए जब चाबी मांगी गई, तो लड़की ने यह कहते हुए देने से इनकार कर दिया कि उसमें उसके कपड़े हैं। मामला बढ़ने पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस के दबाव के बाद जब संदूक खोला गया, तो अंदर एक युवक बेहोशी की हालत में मिला, जिसे तुरंत बाहर निकालकर संभाला गया।

जैसे ही युवक बक्से से बाहर आया, तो लड़की के परिजनों ने उसे मारने की कोशिश कर रहे थे लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को किसी तरह से संभाल लिया। पुलिस ने बताया कि युवक की जान जोखिम में पड़ सकती थी क्योंकि बक्से में ऑक्सीजन की कमी हो गई।

पुलिस ने फिलहाल युवक के खिलाफ ‘शांति भंग’ करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। अधिकारियों का कहना है कि यदि लड़की के परिवार की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज कराई जाती है, तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पूछताछ के बाद दोनों को फिलहाल छोड़ दिया गया है।

इस घटना ने इंटरनेट पर प्राइवेसी और गुप्त संबंधों के खतरों को लेकर नई बहस छेड़ दी है। लोग जहां इस घटना पर व्यंग्य कर रहे हैं, वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि यह लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती थी। कानपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के कृत्यों से बचें जिससे किसी की जान को खतरा हो।

Leave a Reply