मौसम अब हर जगह बदल गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ भारी बर्फबारी भी हो रही है जिले के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में देर रात तक बर्फबारी हुई जहां स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने इसका लुत्फ उठाया।
सुबह तक पर्वत पर बर्फ जमी रही। लोग मोबाइल लेकर इन नजारों को कैद करने दौड़ पड़े। चंपावत में दो साल बाद बर्फबारी हुई है।
लोहाघाट क्षेत्र के ऊंचाई वाले स्थान एबट माउंट, मायावती आश्रम, माणाधूरा, झूमा के चोटियों पर शुक्रवार की रात बर्फबारी हुई। जिससे पर्वत चोटियां सफेद बर्फ को चादर मानो ओढ़ ली हो। इस दौरान आवागमन कर रहे पर्यटक, स्थानीय लोगों ने बर्फबारी का लुत्फ उठाया।
वहीं अगर सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो पुलिस बल, यातायात पुलिस लोक निर्माण विभाग लगातार सक्रिय है। सुबह तक लोग बर्फबारी का नजारा लेने पहुंच रहे थे। अपने मोबाइल फोन से इस पल को हर कोई कैद करना चाहता था और इसे इंटरनेट पर प्रसारित भी किया जा रहा था।
