चंपावत। मौसम का मिज़ाज बिगड़ने के संकेतों के बीच जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनीष कुमार ने जनपद चंपावत में 24 जनवरी 2026, शनिवार को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि लगातार बारिश की आशंका के चलते भूस्खलन, सड़क बंद होने, जलभराव और नदी-नालों में तेज बहाव जैसे खतरे बढ़ सकते हैं। ऐसे हालात में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आदेश के तहत जनपद में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
प्रशासन ने संबंधित शिक्षा एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे आवश्यकता पड़ने पर अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहें और किसी भी आपात स्थिति में आपसी समन्वय बनाए रखें।
जिला प्रशासन ने आम लोगों से भी अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
