भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून की ओर से जारी मौसम चेतावनी के बाद पिथौरागढ़ में कल 24 जनवरी को सभी स्कूल को बंद कर दिया गया है। इसके लिए डीएम ने आदेश जारी कर दिए है।
जिलाधिकारी आशीष कुमार भट्टगाई के आदेशानुसार जनपद पिथौरागढ़ में 24 जनवरी 2026 (शनिवार) को कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।
बताते चले कि मौसम विभाग ने 24 जनवरी को जिले के ऊँचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई थी। मौसम के अचानक बिगड़ने और मार्गों में फिसलन की आशंका को देखते हुए डीएम ने स्कूलो को बंद करने के आदेश जारी कर दिए।
जिला प्रशासन ने मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी सहित सभी विद्यालय प्रबंधन को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में भी इस आदेश को लागू करने को कहा गया है।
