नैनीताल में लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को शहर और आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने पहले ही 23 से 25 जनवरी तक तेज बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी थी। वही शुक्रवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी और ठंडी हवाएं चल रही थी, लेकिन दोपहर तक नयना पीक, स्नोव्यू, टिफिन टॉप, किलबरी, सात नंबर और बिड़ला चुंगी जैसे इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई। मॉल रोड और निचले हिस्सों में हल्की बारिश और ओले गिरे।
बर्फबारी ने नगर और पर्यटन स्थलों में उत्साह भर दिया। बच्चे और युवा बर्फ में खेलते नजर आए। साथ ही पर्यटक भी बर्फबारी लुफ्त उठा रहे । होटल व्यवसायियों और दुकानदारों का मानना है कि यह मौसम पर्यटन को बढ़ावा देगा और स्थानीय कारोबार को फायदा पहुंचाएगा।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में बर्फबारी जारी रहने की संभावना है।
इस तरह, शुक्रवार की बर्फबारी ने नैनीताल और मुक्तेश्वर की घाटियों को प्राकृतिक सुंदरता से सज गया और नगर में सर्दियों की असली खुशियाँ लौट आईं।
