अल्मोड़ा। वसंत पंचमी के पावन अवसर पर जनपद अल्मोड़ा के ऊँचाई वाले क्षेत्रों में मौसम ने अचानक करवट बदली। जागेश्वर धाम और दूनागिरी क्षेत्र में हल्की बारिश के बाद बर्फबारी हुई, जिससे पूरा इलाका सफेद चादर में लिपट गया।
सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। कुछ देर की बारिश के बाद शुरू हुई बर्फबारी ने मंदिर परिसर से लेकर आसपास की पहाड़ियों तक एकसार सफेदी बिखेर दी। लंबे समय से सूखे की मार झेल रहे किसानों और स्थानीय लोगों के लिए यह राहत की खबर रही। चार महीनों से बारिश न होने के कारण फसल और जलस्रोतों को लेकर लोग चिंतित थे और ऐसे में यह बदला हुआ मौसम उनके लिए उम्मीद लेकर आया है।
बर्फबारी के बाद पूरे अल्मोड़ा जिले में ठंड बढ़ गई है। बर्फबारी वाले इलाकों में श्रद्धालुओं और पर्यटकों में खासा उत्साह देखा गया।
मौसम विभाग के अनुसार ऊँचाई वाले इलाकों में अगले कुछ घंटों तक ठंड बनी रह सकती है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और फिसलन वाले रास्तों पर सतर्क रहने की अपील की है।
