हर कोई चाहता है हमारा घर साफ स्वच्छ हो जिसके लिए रोज झाड़ू लगती है, पोंछा होता है और फर्श चमकता रहता है, लेकिन फिर भी कई बार ऐसा होता है कि घर में अजीब सी बदबू आती है या घर के लोग बार-बार बीमार होते है।
घर की सफाई सिर्फ उन जगहों तक सीमित नहीं होती जो हमारी आंखों के सामने होती हैं। घर में कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें हम दिन में कई बार छूते हैं, लेकिन उनकी सफाई करना अक्सर भूल जाते हैं। ये छिपी हुई जगहें बैक्टीरिया और संक्रमण का सबसे बड़ा केंद्र बन जाती हैं। यदि इन पर ध्यान न दिया जाए तो छोटे-छोटे रोग भी आसानी से फैल सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि हम रोजाना कुछ खास स्थानों की सफाई पर ध्यान दें। यह न केवल घर को स्वच्छ बनाएगा, बल्कि परिवार के स्वास्थ्य को भी सुरक्षित रखेगा। अक्सर नजरअंदाज की जाने वाली ये जगहें वास्तव में घर में सबसे अधिक कीटाणु और गंदगी जमा करती हैं, इसलिए इन्हें रोज साफ करना अत्यंत आवश्यक है।
दिनभर हमारे मोबाइल रिमोट हमारे हाथ में रहते हैं, खाते समय, बाहर से आकर, बिना हाथ धोए भी हम इनका इस्तेमाल करते हैं। इनकी ही वजह से कई सारे कीटाणु जमा हो जाते हैं, इसलिए हर दिन माइक्रोफाइबर कपड़े से और थोड़ा सा अल्कोहल लगाकर हल्के हाथ से पोंछें।
अक्सर लोग सोचते हैं कि किचन का सिंक लगातार पानी से धुलता रहता है, इसलिए इसे साफ करने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन शोध बताता है कि किचन का सिंक घर की सबसे गंदी जगहों में से एक माना जाता है। सब्जियों, बर्तनों और खाने के छोटे टुकड़ों के साथ-साथ नमी भी बैक्टीरिया के पनपने का आदर्श वातावरण बनाती है। इसलिए जरूरी है कि रोजाना सिंक और नल के हैंडल को गर्म पानी और हल्के कीटाणुनाशक से अच्छे से साफ किया जाए।
चॉपिंग बोर्ड : लकड़ी हो या प्लास्टिक, चॉपिंग बोर्ड पर छोटे-छोटे कट बन जाते हैं। इन्हीं कट्स में जाकर खाना फंस जाता है और बदबू-कीटाणु पनपने लगते हैं। इसलिए हर बार इस्तेमाल के बाद इसे साबुन और गर्म पानी से धोएं. नॉन-वेज काटने के बाद नींबू या सिरके के पानी से साफ करना चाहिए।
इसके साथ ही किचन स्पॉन्ज और बर्तन धोने का कपड़ा, लाइट स्विच, बाथरूम के नल और हैंडल, टॉयलेट फ्लश और दरवाजे के हैंडल, पालतू जानवरों के खाने के बर्तन इस सबको को समय समय पर साफ करते रहना चाहिए। इनसे भी बीमारियां होती है।
इसलिए हर दिन रोज बाथरूम फ्लैश को स्प्रे या वाइप से फ्लश और दरवाजों के हैंडल साफ करें। किचन स्पॉन्ज और बर्तन धोने के कपड़े को डिशक्लॉथ से रोज धोना चाहिए। स्पॉन्ज को गर्म पानी में उबालें और हफ्ते में जरूर बदल दें, लाइट स्विच को हर दिन रोज एक बार हल्के हाथ से पोंछ देने से वायरस और बैक्टीरिया फैलने से रुकते हैं। साथ ही हमेशा सफाई के दौरान गर्म पानी का इस्तेमाल करें इससे कीटाणु जल्दी मरते है।
