उत्तराखंड में आज मौसम बदल रहा है। अगले 5 दिनों तक मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है। सात जिलों में बारिश और पांच जिलों में बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया गया है।
पहाड़ों में कड़ाके की ठंड की वजह से चमोली में झरने जम गए हैं जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि देहरादून की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान में राज्य मे अगले कुछ दिनों के दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा।
पहले जहां न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही थी वही इसके बाद एक बार फिर ठंड बढ़ने के आसार हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि 22 और 23 जनवरी को अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है। हालांकि इसके बाद 24 और 26 के बीच तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी आने की संभावना है जिससे पहाड़ी और मैदाने दोनों इलाकों में ठंड बढ़ेगी।
IMD के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी ऊपर दर्ज किया गया, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में यह सामान्य से ऊपर से लेकर श्रेणी में रहा। राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस मोहकमपुर (देहरादून) में दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सबसे कम 2.5 डिग्री सेल्सियस मुक्तेश्वर (नैनीताल) में रिकॉर्ड किया गया।
मैदानी और पर्वतीय इलाकों में मौसम बदल रहा है जिसका असर साफ देखने को मिल रहा है। चमोली जिले में कड़ाके की ठंड की वजह से झरने जम गए हैं मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल राज्य में कोल्ड डे या कोल्ड वेव को लेकर कोई आधिकारिक चेतावनी जारी नहीं की गई है।
हालांकि पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ सकती है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
