अल्मोड़ा में विकास भवन में गरजे कार्मिक 18 सूत्रीय मांगों को लेकर की नारेबाजी

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार अल्मोडा के विकास भवन में बुधवार को गेट मीटिंग का आयोजन किया ।सभी ने सरकार पर…

Screenshot 2026 01 21 12 46 18 41 7352322957d4404136654ef4adb64504

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार अल्मोडा के विकास भवन में बुधवार को गेट मीटिंग का आयोजन किया ।
सभी ने सरकार पर उनकी जायज मांगों को लेकर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया।
इस अवसर पर वीरेंद्र बिष्ट अध्यक्ष लेखा संवर्ग, के एन कांडपाल संरक्षक संयुक्त कर्मचारी राज्य परिषद अल्मोड़ा, भास्कर जोशी अध्यक्ष ग्राम पंचायत अधिकारी संघ अल्मोड़ा, शीतल सत्यपाल महामंत्री ग्राम पंचायत अधिकारी संघ अल्मोड़ा, पंकज रौतेला महामंत्री ग्राम विकास अधिकारी संघ अल्मोड़ा, सुनीता राणा एआरटीओ विभाग , अभिषेक आयूष विभाग, प्रकाश जोशी, हरीश बिष्ट, प्रमोद जोशी, निर्मल जोशी, नीरज सनवाल, हरि हर मेहता , बची राम, देवेंद्र रावत, बंदना कालाकोटी, पूरन चंद्र, चंदन सिंह, सहित अनेक विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply