रुद्रप्रयाग के विधायक का बयान सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, बोले ‘जो मेरी नहीं सुनेगा, वो मेरे जूते की सुनेगा’,

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से एमएलए भरत सिंह चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह अधिकारियों के…

n6978198731768973878097d196c3a0669ea0417495733bdb829e69ffa008e9a1728313a22c00c0cf4a2383

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से एमएलए भरत सिंह चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह अधिकारियों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

वीडियो में वो कह रहे हैं कि जो भी अधिकारी मेरी बात नहीं सुनेगा वह मेरी जूते की सुनेगा। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर अब कड़ी प्रतिक्रिया दी जा रही है और यूजर्स जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।


MLA भरत सिंह चौधरी का यह वायरल वीडियो करीब एक हफ़्ते पुराना है। बताया जा रहा है कि यह रुद्रप्रयाग ज़िले के बर्मा पट्टी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लिया गया था। अपने संबोधन के दौरान MLA भरत सिंह चौधरी ने कहा कि बर्मा इलाके में मिलिट्री स्कूल बनाने की घोषणा करने वाले नेता अब गायब हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि भले ही मिलिट्री स्कूल ना बने लेकिन बर्मा में वेटेरिनरी मेडिकल कॉलेज ज़रूर बनेगा।


पूर्व एमएलए डॉक्टर रावत ने कांग्रेस नेता और रुद्रप्रयाग के पूर्व एमएलए डॉक्टर हरक सिंह रावत पर भी अपना निशाना सत और कहा कि जो लोग कहते थे, “हरक आ गया है, फ़र्क है,” वे अब दिखाई नहीं देते। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।


कई लोग इसे एक जनप्रतिनिधि की गरिमा का अपमान बता रहे हैं। वायरल वीडियो के बारे में MLA भरत सिंह चौधरी का कहना है कि उन्हें अपने किसी वीडियो के वायरल होने की जानकारी नहीं थी।


बताया जा रहा है कि यह पहली बार नहीं है जब एमएलए भरत सिंह चौधरी विवाद में आए हैं। पिछले साल तिलनी इलाके में महिलाओं से बहस करते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इलाके में हुए हादसे के बाद स्थानीय लोग लगातार सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे थे।


घटना के कारण MLA ट्रैफिक जाम में फंस गए थे, जिसके कारण मौके पर मौजूद महिलाओं ने भारी विरोध किया। अगस्त्यमुनि में स्टेडियम के निर्माण पर अपनी टिप्पणियों के लिए वह पहले भी ट्रोल हो चुके हैं।

Leave a Reply