उत्तराखंड होमगार्ड में वर्दी घोटाले की शुरू होगी जांच, DG पर तीन गुना अधिक रेट पर खरीदने का आरोप

होमगार्ड विभाग में वर्दी खरीदने के कपड़े के मामले में अब शासन स्तर पर जांच की जा रही है। गृह विभाग में इस संबंध में…

n69782459217689737097733d5af6fcc5dbe10b959b050eb4b43942dfbc31ab93bf382a182c720ae6136f37

होमगार्ड विभाग में वर्दी खरीदने के कपड़े के मामले में अब शासन स्तर पर जांच की जा रही है। गृह विभाग में इस संबंध में डायरेक्टर जनरल होमगार्ड डा पीवी के प्रसाद के पत्र का संज्ञान लेते हुए इसमें जांच कराने का निर्णय लिया है।


होमगार्ड विभाग में वित्तीय पर 2024-25 में जवानों के लिए वर्दी खरीदी गई थी। आरोप लगाया जा रहा है कि डिप्टी डायरेक्टर जनरल अमिताभ श्रीवास्तव ने ठेकेदार के साथ मिलकर बाजार भाव से 3 गुना कीमत में वर्दी खरीदी और इसके साथ ही अन्य वस्तु में भी बाजार से कई अधिक कीमत पर खरीदी।

इस बात का संज्ञान लेते हुए डीजी होमगार्ड ने टेंडर निरस्त करते हुए इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी है। इस रिपोर्ट में उन्होंने आरोपित डिप्टी कमांडेंट को बर्खास्त करने का अनुरोध किया है। अब इस पर शासन ने जांच शुरू करने का निर्णय लिया है।


सूत्रों का कहना है कि यह साड़ी खरीद जेम्स पोर्टल के माध्यम से की गई। इसमें से जो सबसे कम कीमत थी उसे पर खरीद की गई। यद्यपि इसमें मिली भगत कर टेंडर डालने का आरोप है। बताया जा रहा है कि मामले में आरोपी डिप्टी डायरेक्टर जनरल अमिताभ श्रीवास्तव ने भी इस संबंध में मोर्चा खोल दिया है।


उन्होंने डीजी के खिलाफ विभिन्न आरोप लगाते हुए उन पर भी कार्रवाई करने की मांग की है। यह पत्र भी शासन को प्राप्त हो चुका है।


मामले में जो भी पत्र शासन को मिले हैं उन पर जांच कराई जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही इसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा। -शैलेश बगौली, सचिव गृह

Leave a Reply