अल्मोड़ा में विभिन्न कार्यालयों में कार्मिकों ने की गेट मिटिंग,18 सूत्रीय मांगों को लेकर की नारेबाजी

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार जनपद अल्मोडा के विकासखंड हवालबाग में कृषि विभाग के कार्यालय में शनिवार को गेट मीटिंग का…

Screenshot 2026 01 17 19 15 23 81 7352322957d4404136654ef4adb64504

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार जनपद अल्मोडा के विकासखंड हवालबाग में कृषि विभाग के कार्यालय में शनिवार को गेट मीटिंग का आयोजन किया गया।


जिसमें गृजेश कांडपाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड, रमेश सिंह कनवाल प्रांतीय संप्रेक्षक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड, उमापति पांडे जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अल्मोड़ा, हरीश बिष्ट, प्रमोद जोशी, दिनेश शाह, कृष्ण सिंह बिष्ट, बरखा पांडे, रिचा जोशी, नीमा साह बाल विकास, विधि पंत, दीप तिवारी, विवेक कुमार नवीन पंतोला, गरिमा पांडे संजय कुमार आदि कर्मचारी उपस्थित थे।


इस दौरान संगठन की 18 सूत्रीय मांग पत्र के संदर्भ में सभी को अवगत कराया गया , तथा 7 फरवरी को होनी वाली जनपदीय रैली हेतु जोरदार तरीके से एवं सर्व सहभागिता दिखाते हुए सभी घटक संगठनों को भी आमंत्रित किया गया। कार्मिकों ने अपने लम्बित मांगों के संबंध में जबरदस्त नारेबाजी भी की गई।

Leave a Reply