आंध्र प्रदेश के गुड़ीवाड़ा में 19 से 23 जनवरी तक होने वाली प्रतियोगिता हेतू कोच यशोदा कांडपाल के साथ हुई रवाना
रानीखेत। तहसील क्षेत्रांतर्गत ताडीखेत ब्लॉक के राजकीय जूनियर हाईस्कूल पौड़ा कोठार की होनहार छात्रा राजेश्वरी डोगरा ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर अल्मोड़ा जनपद सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
कोच यशोदा कांडपाल के मार्गदर्शन में राजेश्वरी ने यह उपलब्धि प्राप्त की है।
आंध्र प्रदेश के गुड़ीवाड़ा में 19 से 23 जनवरी तक आयोजित होने वाली पाँच दिवसीय राष्ट्रीय स्तर कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु शुक्रवार को वह कोच यशोदा कांडपाल, जो विद्यालय अध्यापिका व जिला खेल समन्वयक भी हैं के साथ गुड़ीवाड़ा के लिए रवाना हो गई हैं।
कोच यशोदा कांडपाल ने बताया कि उनके विद्यालय राजूहा पौड़ा कोठार के लगभग 22 बच्चे विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके हैं।
राजेश्वरी की इस सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी रवि मेहता, खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र साह, ब्लॉक खेल समन्वयक प्रताप नेगी सहित विद्यालय परिवार व क्षेत्रीय जनता ने उसे बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
