अल्मोड़ा ब्रेकिंग- जाखनदेवी मंदिर के पास गुलदार की धमक,लोग खौफ में

अल्मोड़ा के जाखनदेवी इलाके में गुलदार का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। शाम 7:33 बजे गुलदार जाखनदेवी मंदिर के सामने से चहलकदमी…

Almora Breaking- Guldar's threat near Jakhandevi temple, people in fear

अल्मोड़ा के जाखनदेवी इलाके में गुलदार का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। शाम 7:33 बजे गुलदार जाखनदेवी मंदिर के सामने से चहलकदमी करता हुआ देखा गया।गुलदार बड़े शान से जाखनदेवी मंदिर की ओर से सीढ़िया चढ़ते हुए सड़क की तरफ आया ,उससे लगभग 2 सेकेंड पहले एक दुपहिया वाहन वहां से गुजरता हुआ दिखा।


बता दे कि इससे पहले रानीधारा में दिसंबर के महीने में गुलदार की चहलकदमी काफी बढ़ गई थी और बाद में 26 दिसंबर को सीमेंट कोठी के पास वन विभाग की टीम ने पिजरा लगा दिया था।तब गुलदार पिजरे के पास तो आया लेकिन उससे दूर चला गया था। फिर पिजरे को वहां से हटाकर प्रभागीय वनाधिकारी के आवासीय परिसर के पास लगा दिया गया था और 7 जनवरी की सुबह ​गुलदार पिजरे में कैद हो गया था।

गुलदार के पिजरे मे कैद होने के बाद से लोगों को उम्मीद थी कि अब गुलदार की दहशत से निजात मिल गई है लेकिन लोगों की ये खुशी ज्यादा दिन तक नही रह सकी और आज 16 जनवरी की शाम को जाखनदेवी में गुलदार देखा गया और गुलदार वहां से जाखनदेवी रानीधारा मार्ग की ओर चला गया। हालांकि आज सुबह 3:37 पर भी गुलदार इसी मार्ग पर चहलकदमी करता देखा गया था।


पनियाउडियार वार्ड के पार्षद भूपेंद्र जोशी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए वन विभाग से गुलदार के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है।

Leave a Reply