सोमेश्वर क्षेत्र से एक चिंताजनक खबर सामने आ रही है। 5 जनवरी 2026 को एडाद्यो धाम के महंत विशंभर गिरी (उम्र 52 वर्ष) दर्शन के लिए देवी मंदिर गए थे, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटे। दिन में करीब 3:30 बजे मंदिर जाने के बाद उनके लापता होने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
महंत विशंभर गिरी के लापता होने की सूचना मिलते ही कोतवाली सोमेश्वर में गुमशुदगी दर्ज की गई और तभी से उनकी तलाश लगातार जारी है। पुलिस के साथ-साथ वन विभाग, SDRF सरियापानी, PAC और स्थानीय ग्रामीण भी इस सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं।
जंगलों में चल रहा है सर्च अभियान
एडाद्यो धाम के आसपास के घने जंगलों और दुर्गम इलाकों में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीमों द्वारा पैदल गश्त, संभावित रास्तों और आसपास के क्षेत्रों की बारीकी से तलाशी ली जा रही है। SDRF और वन विभाग की टीमें कठिन इलाकों में सर्च कर रही हैं।हालांकि पुलिस और एसडीआएफ टीम के अथक प्रयासों के बावजूद अब तक महंत विशंभर गिरी का कोई सुराग नहीं लग पाया है, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है।
एडाद्यो धाम से महंत के लापता होने की खबर से श्रद्धालुओं में बेचैनी है। स्थानीय लोग प्रशासन से सर्च अभियान और तेज करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि हर संभावित एंगल से जांच की जा रही है और सर्च ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ जाती।
