अल्मोड़ा ब्रेकिंग— अर्टिगा 300 मीटर गहरी खाई में गिरी, चालक की मौत

अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा के भतरौजखान क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार चालक की मौत हो गई। हादसा जिहाड़–तराड़ी मार्ग के बीच…

almora-tragic-accident-in-bhatrojkhan-ertiga-falls-into-300-metre-deep-gorge-driver-dies
Uttra News

अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा के भतरौजखान क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार चालक की मौत हो गई। हादसा जिहाड़–तराड़ी मार्ग के बीच हुआ,अर्टिगा वाहन संख्या UK20TA8080 अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 300 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई।


लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद थाना भतरौजखान पुलिस टीम, फायर स्टेशन रानीखेत और SDRF की टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुईं।


रेस्क्यू अभियान के दौरान भतरौजखान पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतक के शव को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया।


स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त वाहन में चालक ही अकेला सवार था। मृतक की पहचान 40 वर्षीय कुबेर सिंह पुत्र भूपाल सिंह निवासी कमेटपानी,बासोट के रूप में हुई है।पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाही की जा रही है।

Leave a Reply