भारतीय क्रिकेट के सितारे विराट कोहली ने अपनी लगातार जबरदस्त पारियों की वजह से एक बार फिर वनडे रैंकिंग की सबसे ऊंची पायदान हासिल कर ली है। आईसीसी ने बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की, जिसमें कोहली 785 रेटिंग प्वाइंट के साथ शीर्ष पर हैं। इसी रैंकिंग में रोहित शर्मा अब तीसरे स्थान पर हैं और न्यूजीलैंड के डैरेल मिचेल सिर्फ एक प्वाइंट पीछे दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।
कोहली की यह वापसी खास है, क्योंकि उन्हें नंबर 1 बनने में 1736 दिन यानी लगभग 4 साल 9 महीने का लंबा इंतजार करना पड़ा। इससे पहले वह अप्रैल 2021 तक रैंकिंग में शीर्ष पर थे, लेकिन अगले ही दिन बाबर आजम ने उनकी जगह ले ली थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो शतक और एक अर्धशतक और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 93 रन की पारी ने उन्हें फिर से नंबर 1 बनवा दिया।
टीम इंडिया के अन्य बल्लेबाजों में शुभमन गिल पांचवें और श्रेयस अय्यर दसवें स्थान पर हैं। हालांकि कोहली के लिए अब चुनौती शुरू हो गई है, क्योंकि डैरेल मिचेल उनके सिर्फ एक रेटिंग प्वाइंट पीछे हैं। बचे हुए दो वनडे मुकाबलों के प्रदर्शन के आधार पर अगली रैंकिंग तय होगी और शीर्ष पर बने रहने के लिए कोहली को लगातार रन बनाते रहना होगा।
