अब आपका वोटर आईडी कार्ड खुद आएगा आपके घर, वह भी सिर्फ 15 दिनों में, जाने कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई

भारतीय चुनाव आयोग ने मतदाताओं को बड़ी राहत दी है। आपको वोटर आईडी कार्ड के लिए महीनो का अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब मतदाता…

n69670455817682271610244a6b1988cd2a7e894772f8e58ca5a8fea2b68108ac2d2b2043469b72f078e6a2
Uttara News

भारतीय चुनाव आयोग ने मतदाताओं को बड़ी राहत दी है। आपको वोटर आईडी कार्ड के लिए महीनो का अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब मतदाता सूची में नाम जोड़ने या किसी तरह के अपडेट के लिए सिर्फ 15 दिनों में आपका वोटर आईडी कार्ड आपके घर आ जाएगा।

चुनाव आयोग का यह कदम सेवाओं को तेज बनाने और साथ-साथ पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता भी लाएगा।


चुनाव आयोग ने पूरी प्रक्रिया को आधुनिक बनाने के लिए ECINet नाम का नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। इसकी मुख्य विशेषताएं हैं कि अब आप वोटर कार्ड की स्थिति को पल-पल ट्रैक कर सकेंगे। जैसे चुनाव पंजीकरण अधिकारी (ERO) कार्ड जनरेट करेगा, वहां से डाक विभाग द्वारा आपके घर पहुंचने तक की पूरी जानकारी आपके पास होगी।

इतना ही नहीं कार्ड बनाने की हर प्रक्रिया में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस भी भेजा जाएगा। अब आपको कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। आयोग ने डाक विभाग के साथ सीधा तालमेल बिठा लिया है। इससे डाटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा डिलीवरी की गति भी कई गुना बढ़ जाएगी।


अगर, फार्म-6 के जरिए नया नामांकन करा रहे और आवेदन के दौरान मोबाइल नंबर दर्ज करते हैं तो नाम मतदाता सूची में शामिल होते ही एपिक (डिजिटल वोटर आईडी) डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रिंटेड वोटर आईडी डाक से 15 दिनों में घर पहुंच जाएगा। मतदाता सूची या वोटर आईडी में अपना नाम, घर कापता, उम्र आदि किसी भी त्रुटि में सुधारने कराने के लिए ऑनलाइन फॉर्म-8 भरकर आवेदन किया जा सकता है।


ऑनलाइन नया वोटर कार्ड बनवाने का आसान तरीका
सबसे पहले voters.eci.gov.in पर जाएं।
अपने मोबाइल नंबर और ईमेल के जरिए साइन-अप करें।
अपना नाम और पासवर्ड बनाकर अकाउंट तैयार करें। OTP के डालकर लॉग-इन करें।
नए रजिस्ट्रेशन के लिए Form 6 पर क्लिक करें। इसमें व्यक्तिगत जानकारी, पता और संपर्क विवरण भरें।
मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
आवेदन को अच्छे से चेक करें और फिर Submit बटन दबा दें। इसके बाद एक रेफरेंस नंबर मिलेगा, जिसे संभाल कर रखें।


कैसे चेक करें आवेदन का स्टेटस?
Track Application Status टैब पर क्लिक करना होगा।
यहां अपना रेफरेंस नंबर डालें और राज्य का चुनाव करें।
सबमिट करते ही आपके कार्ड की अपडेट स्थिति स्क्रीन पर आ जाएगी।

Leave a Reply