चिप्स का पैकेट फटते ही 8 साल के बच्चे की आंख निकली बाहर, परिवार ने कंपनी पर दर्ज कराई FIR

ओडिशा के बलांगीर ज़िले में टिटलागढ़ थाना क्षेत्र के शगड़घाट गांव से सोमवार को एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर…

n6968352201768312700658007753f56f907b1ddd9178b9f4a44471744a55ecaee8e2f3ab1fb37677ca723e

ओडिशा के बलांगीर ज़िले में टिटलागढ़ थाना क्षेत्र के शगड़घाट गांव से सोमवार को एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। चिप्स का एक साधारण पैकेट अचानक इस कदर फटा कि 8 साल के मासूम बच्चे की एक आंख हमेशा के लिए चली गई। हादसे के बाद गांव में दहशत और आक्रोश फैल गया है।


जानकारी के मुताबिक, लब हरपाल का बेटा रोज़ की तरह ट्यूशन से घर लौटा था। रास्ते में उसने पास की दुकान से चिप्स का पैकेट खरीद लिया। घर पहुंचकर वह चिप्स खाने ही वाला था कि तभी रसोई में खाना बना रहीं उसकी मां भानुमती हरपाल कुछ देर के लिए पानी लेने बाहर चली गईं। उसी दौरान बच्चा चिप्स का पैकेट लेकर चूल्हे के करीब पहुंच गया। पैकेट हाथ से छूटकर सीधे चूल्हे की आग पर जा गिरा और तेज धमाके के साथ फट पड़ा।


धमाका इतना ज़ोरदार था कि पैकेट सीधे बच्चे के चेहरे पर फट गया। उसकी एक आंख पर लगी चोट इतनी गंभीर थी कि आंख की पुतली बाहर निकल आई और डॉक्टरों ने जांच के बाद साफ कह दिया कि उस आंख की रोशनी अब कभी वापस नहीं आ सकती। यह सुनकर परिवार पूरी तरह टूट गया।


बच्चे की मां भानुमती रोते हुए कहती हैं कि उन्होंने बेटे को बिस्किट लेने के लिए पैसे दिए थे, लेकिन वह चिप्स लेकर आ गया। उनका कहना है कि अगर बच्चा जन्म से ही नहीं देख पाता तो शायद दर्द कम होता, लेकिन इतने वर्षों की परवरिश के बाद अचानक उसकी आंख खो देना उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर बच्चों के लिए बनाए जाने वाले ऐसे पैकेट आग के संपर्क में आते ही बम की तरह क्यों फट जाते हैं और इनकी बिक्री पर कड़ी निगरानी क्यों नहीं है।


परिवार ने चिप्स बनाने वाली कंपनी के खिलाफ टिटलागढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।


इस घटना ने पैकेज्ड स्नैक्स की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीण भी प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ऐसे उत्पादों की गुणवत्ता की कड़ी जांच हो और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि किसी और मासूम की जिंदगी यूं बर्बाद न हो।

Leave a Reply